PUBG को अब भूल जाइए, खेलिए अपने स्मार्टफोन पर GTA 5 जैसे मोबाइल गेम्स
बैटल रॉयल गेम PUBG के बैन होने के बाद बहुत सारे यूजर नए नए मोबाइल गेम्स ट्राई करने लगे हैं. वैसे, PUBG बैन होने के बाद कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) और फ्री फायर (Free Fire) जैसे गेम्स की डाउनलोडिंग बढ़ गई है, लेकिन अगर आप नए तरह का गेम्स ट्राई करना चाहते हैं, तो GTA 5 (Grand Theft Auto) जैसे गेम्स को मोबाइल फोन पर भी खेल सकते हैं. आपको बता दें कि यह रॉकस्टार गेम्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज है. इसमें ओपन-वर्ल्ड एक्शन-एडवेंचर गेम्स लोगों को खूब आकर्षित करता है. हालांकि अब भी GTA गेम्स मोबाइल के लिए ऑफिशियली मौजूद नहीं है. लेकिन आप चाहें तो इससे मिलते जुलते गेम्स स्मार्टफोन पर भी आसानी से खेल सकते हैं.
पेबैक 2 - द बैटल सैंडबॉक्स (Payback 2 – The Battle Sandbox)
अगर आपको एडवेंचर से जुड़े गेम्स पसंद हैं, तो इस गेम को ट्राई कर सकते हैं. इसमें 50 से अधिक अभियान में हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें street brawls,रॉकेट कार रेस, टैंक बैटल, हाई स्पीड हेलीकाप्टर रेस आदि शामिल हैं. यह प्लेयर्स को ऑनलाइन खेलने की सुविधा देता है. इसके अलावा, वीकली चैलेंज भी मिलते हैं, जिसमें आप हिस्सा ले सकते हैं. यहां पर सात शहरों और हथियारों के साथ गेम्स को कस्टमाइज्ड करने की सुविधा भी है. इसका ग्राफिक्स बेहतर है. गेमिंग के दौरान मजा आएगा. इस गेम ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी यूजर रेटिंग 4.3 है. यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर 102 एमबी स्पेस लेता है. IOS पर इसकी रेटिंग 4.8 है और यह 166.9 एमबी स्पेस लेता ह
गैंगस्टर वेगास: वर्ल्ड ऑफ क्राइम (Gangstar Vegas: World of Crime)
यह गेम को गेमलॉफ्ट एसई ने डेवलप किया है. इसे आप GTA 5 गेम्स का एक बेहतर विकल्प भी कह सकते हैं. जैसा कि नाम से पता ही चलता है, यहां पर गेम लास वेगास में खेला जाता है यानी उसी तरह का सेट तैयार किया गया है. इस गेम में आप अपने लिए मिशन को चुन सकते हैं. वैसे, इस गेम में आपका कैरेक्टर एक बॉक्सर का होता है, जो माफिया के लिए खेलता है. जिन्हें एक्शन टाइप गेम पसंद हैं, वे इसे ट्राई कर सकते हैं. इस गेम को Google Play Store पर 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी यूजर रेटिंग 4.3 है. हालांकि यह हैवी गेम है. यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर 1.8 जीबी स्पेस लेता है और यह iOS डिवाइस पर 2.4जीबी स्पेस लेता है. यहां ऐपल के ऐप स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है.


0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home